हनुमानगढ़। जिले के शिक्षक संगठनों ने पटवार विश्रांति भवन में संयुक्त बैठक कर परीक्षा ड्यूटी में प्रशासन की संवेदनहीनता पर नाराजगी जताई। बैठक में श्रीमती सुचित्रा साहू अध्यापक के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
गौरतलब है कि 4 फरवरी को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS-Pre) परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में हुआ था। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी के दौरान शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और अमानवीय व्यवहार की शिकायतें सामने आईं। इसी संदर्भ में शिक्षक संगठनों ने प्रशासन पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला संयोजक मनसुख, राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश खिचड़, रेसला के जिला अध्यक्ष लोकेश सहारण, शिक्षक संघ शेखावत के जिला मंत्री राम निवास और उपाध्यक्ष दारा सिंह सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट कहा कि 7 फरवरी को हजारों की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी प्रशासन की असंवेदनशीलता के विरोध में “अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ” के धरने में शामिल होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो शिक्षक समुदाय प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।