खेमराज कमेटी की रिपोर्ट पर असंतोष, कर्मचारियों में आक्रोश

28

हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने खेमराज कमेटी की वेतन विसंगति परीक्षण रिपोर्ट को कर्मचारियों के साथ छलावा करार दिया है। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट कर्मचारियों की मूल समस्याओं को हल करने में पूरी तरह विफल रही है, जिससे राज्यभर के कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। इसके विरोध में महासंघ द्वारा गुरुवार को खेमराज कमेटी की रिपोर्ट की प्रतियां जलाकर सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया जाएगा।
महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक भोभिया ने बताया कि सरकार ने भारी दबाव के बाद रिपोर्ट तो सार्वजनिक कर दी, लेकिन इसमें कर्मचारियों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। रिपोर्ट में वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कोई कारगर समाधान नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी सावंत कमेटी और खेमराज कमेटी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन उनकी सिफारिशें कर्मचारियों के लिए निरर्थक साबित हुई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।