जस्टिन बीबर का हो सकता है तलाक! जानें कितने मिलियन डॉलर की होगी एलिमनी

जस्टिन और हैली दोनों साल 2015 से साथ थे, फिर दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी और पिछले साल कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया था।

66

कैनेडियन पॉपसिंगर जस्टिन बीबर (justin bieber divorce) और उनकी पत्नी हेली बीबर जल्द तलाक ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हैली तलाक के बाद बेटे की कस्टडी अपने पास चाहती हैं। ऐसे में वे सिंगर से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ की संपत्ति की मांग कर सकती हैं।

सूत्र के मुताबिक, हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं। कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी, तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बर्ताव चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज जी अब नहीं देंगे दर्शन! आश्रम से आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है वजह?

एलिमनी की रकम पर छिड़ी सोशल मीडिया पर बहस
अगर मीडिया के खबरों की मानें तो एलिमनी को लेकर भी सोशल मीडया पर काफी गहमा गहमी चल रही है औऱ कहा जा रही है कि अगर ये कपल अलग होता है तो जस्टिन को अपनी पत्नी हैली को काफी बड़ा अमाउंट देना पड़ेगा। मीडिया में आई खबरों की मानें हैली ने जस्टिन से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ से भी ज्यादा की एलीमनी मांगी है। वहीं कुछ का कहना है कि आजकल महिलाएं शादी को लॉटरी का टिकट समझती हैं।

ये भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth का ट्रेलर रिलीज, जुरासिक वर्ल्ड सीरीज में दिखेंगे सबसे खतरनाक डायनासोर्स


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

2018 में हुई थी शादी
दोनों की ओर से अभी तक इस तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि, जस्टिन और हैली दोनों साल 2015 से साथ थे, फिर दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी और पिछले साल कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।