भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में अपने खराब प्रदर्शन के बाद रोहित आलोचनाओं में घिरे हुए इसके बाद इस बात पर बहस छिड़ गई कि वे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना करियर जारी रखेंगे या नहीं।
हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस मामले पर बीसीसीआई का रुख स्पष्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि आईसीसी टूर्नामेंट के बाद इनका फैसला किया जाएगा। रोहित ही नहीं विराट कोहली पर भी अब ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में दोनों के फॉर्म ने सबको परेशान कर दिया।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की शर्मनाक व्हाइटवॉश और ऑस्ट्रेलिया में 1-3 की हार का सामना करना पड़ा। अब संकेत यही मिल रहे हैं कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अब देखना होगा कि ‘हिटमैन’ अपने करियर को कैसे खत्म करना चाहते हैं—एक शानदार ट्रॉफी के साथ या अचानक संन्यास की घोषणा करके।
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi का Snake सॉन्ग YouTube पर 8 करोड़ के पार, वर्ल्डवाइड छाया VIDEO
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर – एक नजर में
शुरुआती करियर:
- 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू (टी20 वर्ल्ड कप)।
- 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: India vs England: अभिषेक शर्मा की धांसू बैटिंग से परेशान हुए युवराज सिंह, शेयर किया VIDEO
वनडे क्रिकेट में सफलता:
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर नई भूमिका निभाई।
- 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी (अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर)।
- वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज।
- 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाकर इतिहास रचा।
- 2023 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
टेस्ट करियर:
- 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, पहले मैच में शतक लगाया।
- 2019 में सलामी बल्लेबाज बनने के बाद टेस्ट करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया।
टी20 में धमाल:
- टी20 में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
- 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा।
- 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भारत को पहुंचाया।
कप्तानी में उपलब्धियां:
- 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक कप्तान बने।
- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को 10 मैचों में लगातार जीत दिलाई।
- मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया।
अन्य रिकॉर्ड्स:
- 10,000+ वनडे रन, 400+ इंटरनेशनल छक्के।
- वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में शामिल।
- आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।