लिकर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने आबकारी नीति में संशोधन हेतु सौंपा ज्ञापन

74

हनुमानगढ़। जिले के लिकर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलेक्टर को आबकारी मध सयम नीति 2025-26 से संबंधित विभिन्न सुझावों एवं पूर्व के वित्तीय वर्षों में अनुज्ञाधारियों पर लगाए गए अनुचित दंडों को समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अनुज्ञाधारियों ने सरकार से शराब दुकानों के संचालन का समय रात 11 बजे तक करने की मांग की, ताकि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जा सके। एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में यह समय सीमा पहले से ही लागू है, जिससे वहां अवैध शराब की समस्या कम है।
इसके अलावा, अनुज्ञाधारियों ने कमीशन को 20% बढ़ाने की मांग रखी, ताकि उन्हें आर्थिक संतुलन बनाए रखने में सहायता मिले। उन्होंने अनुरोध किया कि जो अनुज्ञाधारी अपनी दुकानों का नवीनीकरण कराना चाहते हैं, उनकी एक्साइज ड्यूटी न बढ़ाई जाए। साथ ही, 5% वार्षिक लाइसेंस फीस का समायोजन एक्साइज ड्यूटी में करते हुए इसके भुगतान की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि IEMS-2 प्रणाली लागू होने के बाद अनुज्ञाधारियों को उनकी बकाया एक्साइज ड्यूटी का बैलेंस लौटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दुकानों की जनवरी माह की ALF को 29 तारीख को एक्साइज ड्यूटी में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन 1 फरवरी को यह राशि शून्य हो गई, जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।