Sensex Nifty Stock Market: इन 4 कारणों से आई सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों में हड़कंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान और इन देशों द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की कार्रवाई ने दुनियाभर के बाजारों में हलचल पैदा कर दिया है।

115

बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार (sensex nifty stock market) सोमवार को जोरदार गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी के बावजूद लुढ़ककर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क, सेंसेक्स 319.22 की बड़ी गिरावट के साथ 77,186.74 के लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 121.1 अंक फिसलकर कारोबार के आखिर में 23,361.05 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान और इन देशों द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की कार्रवाई ने दुनियाभर के बाजारों में हलचल पैदा कर दिया है।

शेयर मार्केट में गिरावट के पीछे ये चार कारण

  1. वैश्विक व्यापार तनाव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा, और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय बाजारों में भी गिरावट देखी गई।
  2. कमजोर वैश्विक संकेत: अमेरिकी बाजारों में हालिया गिरावट और एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुझान ने भारतीय निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ा है।
  3. रुपये में गिरावट: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से आयातित वस्तुओं की लागत बढ़ती है, जिससे कंपनियों के मुनाफे पर दबाव पड़ता है और निवेशकों की धारणा नकारात्मक होती है।
  4. बजट 2025 के बाद की अनिश्चितता: हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 के बाद निवेशक विभिन्न नीतिगत परिवर्तनों के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ग्रैमी अवॉर्ड्स में न्यूड हुई कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका, बिना कपड़ों के दिए रेड कार्पेट पर पोज

इन शेयरों में आई तेजी और गिरावट
कारोबार के आखिर में शेयर बाजार के बंद होने तक, सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, ज़ोमैटो टॉप स्टॉक्स के तौर पर उभरे। जबकि, टॉप लूजर के तौर पर यानी शीर्ष नुकसान वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टूब्रो शामिल थे।

ये भी पढ़ें: PM का आइडिया अच्छा, लेकिन फेल, राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर मचा संसद में बवाल, देखें VIDEO

निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर स्टॉक्स में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो और बजाज फिनसर्व रहे, जबकि टॉप गेनर के तौर पर लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और बीईएल शामिल थे।

ये भी पढ़ें: फरवरी 2025 में होगा सबसे बड़ा Stock Market Crash, निवेशक रहें तैयार!

इंटरनेशनल मार्केट का कैसा रहा हाल?
फ्रांस का CAC 40 शुरुआती कारोबार में 1.6% गिरकर 7,826.14 पर आ गया, जबकि जर्मनी का DAX 1.5% गिरकर 21,395.31 पर आ गया। AP की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन का FTSE 100 1.3% गिरकर 8,565.00 पर आ गया। अमेरिकी शेयरों में गिरावट की संभावना है, क्योंकि डॉव फ्यूचर्स 1.2% गिरकर 44,152.00 पर आ गया। S&P 500 फ्यूचर्स 1.5% गिरकर 5,977.25 पर आ गया।

ये भी पढ़ें: फिर चर्चा में आया कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज, मिली MMBS छात्रा की लाश

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 2.7% गिरकर 38,520.09 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 1.8% गिरकर 8,379.40 पर आ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.5% गिरकर 2,453.95 पर आ गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.1% से भी कम गिरकर 20,217.26 पर आ गया, जबकि शंघाई में छुट्टी के कारण कारोबार बंद था। विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई बाजार संभावित व्यापार युद्ध के बढ़ने से होने वाली अस्थिरता के लिए तैयार हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।