ग्रैमी दुनिया (Grammys2025) के सबसे फेमस म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक है। दुनियाभर में शानदार म्यूजिक को यहां पर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। अब अवॉर्ड्स शो सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी (bianca censori) ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में सारी लाइमलाइट लूट ली है। पूरे इंटरनेट पर अब केवल दोनों को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं। बियांका ने रेड कार्पेट पर ऐसी न्यूड ड्रेस पहनी जिसके बाद पूरे इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने की होड़ मच गयी है।
ग्रैमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे सम्मानित अवॉर्ड समारोह में से एक माने जाते हैं। इस तरह के इवेंट में देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में बियांका सेंसरी का इवेंट में एक न्यूड आउटफिट में पहुंचना यकीनन हैरान करने वाली है और अब, कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या मॉडल को अपनी इस हरकत की भरपाई कानूनी मुसीबतों में पड़कर करनी होगी? सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या LA का कानून इसपर कोई एक्शन ले सकता है?
ये भी पढ़ें: Grammy Awards 2025: कौन हैं ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं चंद्रिका टंडन?
एक सूत्र ने पेज सिक्स डॉट कॉम को बताया कि पुलिस अधिकारियों ने दोनों को बाहर निकाल दिया जब उन्होंने “कारपेट पर एक क्रेजी आउटफिट मोमेंट” किया, जो “वल्चर्स एल्बम कवर की नकल करने का प्रयास” था। वेस्ट के 2024 के “वल्चर्स 1” एल्बम कवर पर सेंसरी को केवल थाई से ऊंचे जूते और पीछे एक छोटे कपड़े में पीछे की ओर खड़ा दिखाया गया था।
कान्ये वेस्ट और बियांका की इस हरकत के बाद इवेंट से बाहर निकल गए। वेस्ट और सेंसरी, जिनकी शादी 2022 में हुई थी। इनको बाद में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना छोड़ते हुए और सिल्वर क्रोम कार में जाते हुए देखा गया। ग्रैमी अवार्ड्स के प्रवक्ता ने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
VIDEO: ग्रैमी अवॉर्ड्स में न्यूड हुई कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका, बिना कपड़ों के दिए रेड कार्पेट पोज #Grammys2025 #GRAMMYs #GRAMMY #BiancaCensori #nudevideo #viralvideo pic.twitter.com/w2s45bOw7Z
— Panchdoot (@Panchdoot1) February 3, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।