शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म ने पहले दिन लगभग 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग है। शाहिद कपूर की ‘देवा’ (Deva) पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग 1.67 करोड़ रुपये की रही, और पहले दिन के शोज़ में औसतन 10.24% सीटों पर दर्शक मौजूद थे। फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है, इसलिए हिट होने के लिए इसे वीकेंड में कमाई में वृद्धि की आवश्यकता होगी। शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 6.70 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘देवा’ की ओपनिंग इससे कम रही।
ये हैं शाहिद कपूर की टॉप 10 ओपनर्स फिल्में
- कबीर सिंह- 20.21 करोड़
- पद्मावत – 19 करोड़
- शानदार- 13.10 करोड़
- आर… राजकुमार- 10.10 करोड़
- उड़ता पंजाब – 10.05 करोड़
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया – 7.02 करोड़
- मौसम- 6.75 करोड़
- बत्ती गुल मीटर चालू – 6.76 करोड़
- हैदर- 6.14 करोड़
- रंगून- 6.07 करोड़
हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी। बता दें कि फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शाहिद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: पुष्पा 2 सहित इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 5 धांसू फिल्में और सीरीज
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
क्या है देवा की कहानी
फिल्म ‘देवा’ एक सनकी पुलिस अधिकारी देवा (शाहिद कपूर) की कहानी है, जो एक बड़े आपराधिक मामले को सुलझाने के बाद लौट रहा होता है। इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे उसकी याददाश्त चली जाती है। इस बात की जानकारी केवल उसके डॉक्टर और सीनियर अधिकारी फरहान (प्रवेश राणा) को होती है। दुर्घटना से पहले देवा ने फरहान को बताया था कि उसने केस सुलझा लिया है। देवा अपराधियों को बिना किसी प्रोटोकॉल के बेरहमी से मारता है, जिसके कारण पत्रकार दीया (पूजा हेगड़े) उस पर सवाल उठाती है। देवा एक गैंगस्टर (मनीष वाधवा) की तलाश में है, जो हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता है। पुलिस विभाग को शक है कि कोई अंदरूनी व्यक्ति अपराधियों के साथ मिला हुआ है।
कहानी में दूसरा पहलू देवा के दोस्त रोहन (पावेल गुलाटी) की हत्या से जुड़ा है, जिसे उसी दिन मारा जाता है जब उसे वीरता पुरस्कार मिलना था। देवा अपने दोस्त की हत्या की जांच में जुट जाता है, लेकिन उसकी याददाश्त खो जाने के कारण वह मामले को सुलझा नहीं पाता। याददाश्त खोने के बाद, देवा को फिर से रोहन के केस की जांच सौंपी जाती है। जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में जाता है, उसे नए सुराग मिलते हैं, और अंत में जब वह अपराधी का पता लगाता है, तो दर्शक भी चौंक जाते हैं।
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, और यह 2013 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है। शाहिद कपूर ने देवा के किरदार में अपने एरोगेंस, गुस्से, स्टाइल, स्वैग और एक्शन से प्रभावी प्रदर्शन किया है। पूजा हेगड़े ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। अन्य कलाकारों में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा, कुब्रा सैत, उपेंद्र लिमये, और गिरीश कुलकर्णी ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है, जो जबरदस्त है। एक्शन दृश्यों का निर्देशन अनल अरासु, सुप्रीम सुंदर, विक्रम दहिया, परवेज शेख, और अब्बास अली मोगुल ने किया है, जो दमदार हैं। एडिटिंग ए श्रीकर प्रसाद ने की है, जो उम्दा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है, हालांकि संगीत में उतना दम नहीं है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।