पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, यात्री कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला, कई लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

47

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि ट्रेन से कुचलकर 8-10 लोगों की मौत हुई है। करीब 40 लोग घायल हैं।

जलगांव से भाजपा सांसद स्मिता वाघ ने बताया है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, विशेषकर इसलिए कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

CM देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचेंगे।जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं।

सीनियर रेलवे अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्स्प्रेस के एक कोच में स्पार्क हुआ था। ये स्पार्क गरम एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ। कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच ली और इसके बाद कुछ लोग ट्रेन के कूद गए। इसी वक्त दूसरे ट्रेक से कर्नाटक संपर्क क्रांति आ गई। सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, उनके पहुंचने के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।”

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रियों ने रेलवे की चेन खींच दी थी। तभी कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरी पटरी पर खड़े हो गए। उन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में 7 से 8 यात्री घायल हुए हैं। इस मामले में स्थानीय अस्पताल और प्रशासन की मदद ली जा रही है।

सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। हादसे में किसी यात्री की फिलहाल मौत की जानकारी नहीं है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसी से घबराकर लोग कोच के बाहर कूदे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।