हनुमानगढ़। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद कॉलेज में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मानवीय सेवा और स्वामी विवेकानंद के विचारों को समर्पित था, जिसमें छात्रों और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पुनिया और राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संस्थापक प्रमोद गोदारा व मनोज शर्मा ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि तरुण विजय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह सामाजिक कर्तव्य निभाने का एक सशक्त माध्यम भी है। विधायक प्रतिनिधि अरविंद पुनिया ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी का जीवन सेवा और परोपकार का प्रतीक था, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ा सकते हैं।
शिविर के दौरान 72 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसे स्थानीय अस्पतालों और ब्लड बैंकों को प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान शिविर में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दौरान उपस्थित मेडिकल टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें रक्तदान के बाद आवश्यक निर्देश दिए।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में मददगार होते हैं, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करते हैं।
कर्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के संस्थापक प्रमोद गोदारा व मनोज शर्मा सभी उपस्थित अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर कमल बेनीवाल, जगदेव सिंह, नायाब सिंह, राजकुमार अरोड़ा, प्रचार्य डॉ दिनेश जाखड़, अजय कुमार, रणजीत, गुरप्रीत सिंह, पुष्पा भार्गव, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, बलजिंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।