सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
19

हनुमानगढ़। टाउन में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेठ राधाकिशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर काना राम थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने की। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े बचाव के उपायों को अपने चित्रों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर काना राम ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने अपने संबोधन में बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशन में एक महीने तक जिले के प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके परिवारों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने जिला कलेक्टर काना राम और जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ममता सपुत्री नवीन कुमार,द्वितीय  अलका रानी सपुत्री राम कुमार और तृतीय स्थान सुषमा सपुत्री राज पंडित ने प्राप्त किया । विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र बैनीवाल पुष्पा शर्मा, उग्रसेन, मनोज कुमार, ममता व अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने का सफल प्रयास किया गया। यह जागरूकता अभियान विद्यालय और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।