भीषण सर्दी को देखते हुए बेटी बचाओ मुहिम के सदस्यों ने शुक्रवार को धान मंडी हनुमानगढ़ टाउन में शैड के नीचे घुमक्कड़ परिवार के सदस्यों , महिलाओं व बेटियों को गर्म कंबल, आटें की थैली व खाद्य तेल का वितरण किया। मुहिम के संजय सर्राफ ने बताया कि आज सुबह शैड के नीचे बैठे घुमक्कड़ परिवार के सदस्य से पूछा कि हमारी टीम उनकी क्या यथासंभव सहायता कर सकती है तो परिवार के महिलाओं ने बताया कि उन्हें भीषण सर्दी में गर्म कंबल, खाने के लिए आटा व खाद्य तेल की जरूरत है तो संजय सर्राफ ने कहा कि हम थोड़ी ही देर में आपको यह आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवा देंगे। लगभग 3 घंटे के पश्चात सर्राफ अपने समाजसेवी साथी महक गर्ग, नरोत्तम सिंगला , सन्नी जुनेजा, इशांन चौधरी, रजत किरोडीवाल, राधाकृष्ण सिंगला, विजय बंसल, राजेश दादरी, जैकी गुप्ता व सुभाष शर्मा के सहयोग से आवश्यक वस्तुएं इन परिवार को उपलब्ध करवाई दी गई।
अभियान के संयोजक महक गर्ग ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी समय इन्हीं घुमक्कड़ परिवार में एक बिटिया का जन्म हुआ था आज वह बिटिया लगभग 1 साल की हो गई है परिवार को देखकर व बिटिया को देखकर हमें बड़ा ही सुकून का अनुभव हो रहा है। जल्द ही 1 साल की बिटिया व अन्य छोटे बच्चों को गर्म कपड़े व शूज साथियों के सहयोग से पहनाए जाएंगे। महक ने बताया कि सामाजिक सारोकरो से संबंधित पॉजिटिव न्यूज़ के लिए प्रिंट मीडिया के साथियों का दिल से आभार क्योंकि इस तरह की पॉजिटिव खबर लगने से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और इस तरह के जरूरतमंद परिवारों को समाज के समाजसेवियों द्वारा मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए जाते हैं। मेरी शहर के समाजसेवियों से अपील है कि वे अपने-अपने स्तर पर इन घुमक्कड़ परिवारों की यथासंभव मदद कर हनुमानगढ़ शहर व देश में एक सकारात्मक संदेश दें ।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।