महाराष्ट्र के बुलढाना शहर (village hair loss) में अजब बीमारी फैल रही है। ये बीमारी पुरुष, महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक को टारगेट कर रही है। कई लोगों के सिर के बाल के साथ दाढ़ी और शरीर के दूसरे अंगों के बाल भी तेजी से झड़ने लगे हैं। बालों को थोड़ा सा खिंचने भर से ही बाल उखड़ जा रहे हैं। डरे हुए लोग इसे ‘गंजेपन का वायरस’ तक कह रहे हैं। यहां के 3 गांवों में पिछले 3 दिन में अचानक 200 लोग गंजेपन का शिकार हुए हैं।
शहर के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों के बाल झड़ने लगे हैं। गांवों में फैल रही ये बीमारी कौन सी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। यह बीमारी जेनेटिक है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में जाकर सर्वे पूरा कर लिया है। साथ ही पानी का सैंपल भी ले लिया गया है।
इस बीमारी के पहले दिन व्यक्ति के सिर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दिन से बाल हाथ में आने शुरू हो जाते हैं, और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा महिलाएं पीड़ित हैं। अधिकतर मरीजों ने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: क्यों जल रहा है अमेरिका का शहर लॉस एंजेलिस? हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर हुए राख
स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में
अचानक फैली इस बीमारी से स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में है। तहसील की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिपाली मालवदकर ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य प्रशासन को दे दी है। वहीं गांववालों ने इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज ढूंढने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: पौष पुत्रदा एकादशी पर चढ़ाएं भगवान विष्षु को ये 5 फूल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
डॉ. दिपाली मालवदकर का कहना है कि शैंपू के इस्तेमाल से ऐसा हुआ होगा। हालांकि कई पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने कभी केमिकल से भरा शैंपू तो क्या साबुन भी अपने बालों में नहीं लगाया है। फिर भी उनके बाल झड़ते जा रहे हैं।
क्या है गंजेपन बीमारी के लक्षण
इन गावों में फैली बीमारी आखिर कौन सी है यह कोई नहीं बता पा रहा है। इस बीमारी में पहले दिन व्यक्ति के सर में खुजली शुरू होती है फिर दूसरे दिन से बाल गिरने शुरू हो जाते हैं और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस बीमारी से पीड़ितों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। अब गांव के लोग इस रहस्यमयी बीमारी को लोग डरे हुए हैं। गांवों में डर का माहौल है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।