ग्राम ढालिया में विद्यालय को कमोन्नत करने और खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन का ज्ञापन

0
26

हनुमानगढ़। ढालिया एज्युकेशन एवेयरनेस सोसायटी द्वारा गुरुवार को जिला कलक्टर को ग्राम ढालिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को कमोन्नत करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में सोसायटी ने जिला कलक्टर से निवेदन किया है कि ग्राम ढालिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को कमोन्नत कर कक्षा 12 तक का विद्यालय बनाया जाए, ताकि यहां के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम ढालिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसमें कुल 160 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन जब इन विद्यार्थियों को कक्षा 8 की परीक्षा पास करने के बाद आगे की शिक्षा प्राप्त करनी होती है, तो उन्हें अन्य गांवों या शहरों में जाना पड़ता है। इससे विशेषकर लड़कियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें दूर-दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है या फिर कई बार यह पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। परिणामस्वरूप, बच्चों को उच्च शिक्षा की कमी के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
सोसायटी ने यह भी बताया कि ग्राम ढालिया में खेलकूद के लिए कोई विशेष खेल मैदान नहीं है। इससे बच्चों में खेलों के प्रति रुचि कम होती जा रही है और नशे की ओर उनका झुकाव बढ़ता जा रहा है। बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास न होने के कारण वे नकारात्मक आदतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस परिस्थिति को सुधारने के लिए एक खेल मैदान की आवश्यकता है, ताकि बच्चों में खेलकूद की भावना जागृत हो सके और वे सकारात्मक दिशा में बढ़ सकें।
ज्ञापन में श्रीमान जिला कलक्टर से निवेदन किया गया कि ग्राम ढालिया में विद्यालय को कमोन्नत करने और खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करने के आदेश दिए जाएं। इससे बच्चों को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी और उनका समग्र विकास हो सकेगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस कदम से न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि बच्चों में शारीरिक विकास भी होगा, जो उनकी मानसिक स्थिति को सुधारने में सहायक सिद्ध होगा।
इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, गुरबख्श ढिल्लो सतीपुरा, मकसूद, सुखप्रीत, गुलामनबी, अब्दुल गफ्फार, भट्टी, बुधराम, परवेश, गुलशेर, इसशद, हजारा मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।