बेटी बचाओ,बेटी अपनाओ,बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत आज मुखर्जी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में 40 बेटियों को मनमोहन बंसल ने अपनी बिटिया याशिका बंसल के जन्मदिन पर सर्दी को देखते हुए फुल बाजू की जैकेट का वितरण किया। याशिका बंसल की माता लिशा बंसल ने बताया कि बेटियों को जैकेट पहनाकर जब याशिका के जन्मदिन का केक काटकर उन्हें अल्प आहार करवा कर गिफ्ट पैक दिए गए तो जैकेट पहनकर बेटियों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हमें जो खुशी मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बिटिया यासिका बंसल ने बताया कि उनका परिवार पिछले 8 सालों से इस मुहिम के साथ जुड़ा हुआ हैं। बेटियों के साथ अपनी खुशिया बांट कर व उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर उन्हें व पूरे परिवार को बड़ा ही सुकून मिलता है।
मनमोहन बंसल ने बताया कि पिछले 8 सालों से मुहिम के अंतर्गत जन सहयोग से बेटियों के बैंक खाते 100 रु हर महीने के खुलवाए जा रहे हैं। अब तक इन खातों की संख्या लगभग 600 हो गयी है। इसी तरह सरकारी स्कूल की बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए उन्हें स्कूल बैग, स्कूल शूज, लंच बॉक्स व पाठ्य सामग्री का वितरण लगातार 8 सालों से किया जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक बरोटिया ने बताया कि महक गर्ग, जैकी गुप्ता, राजेश दादरी, मनमोहन बंसल व उनके सहयोगी साथी पिछले कई सालों से लगातार बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनकी बेसिक रिक्वायरमेंट पूरी कर बैंक खाता सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी का खुलवा कर बड़ा ही नेक कार्य कर रहे है। इसके लिए उनके सभी साथी साधुवाद के पात्र है हमारी सभी समाजसेवियों व दानदाताओं से अपील है कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व उन्हें मजबूत करने के लिए इस मुहिम में सहयोग करें तथा अपने परिवार के बच्चों का जन्मदिन, अपनी सालगिरह व अन्य खुशी का मौका सरकारी स्कूल की बेटियों के साथ मनाए। आपको और बेटियों को अलग तरह की खुशी का एहसास होगा।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।