राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में हासिल किए 14 पदक

0
34

हनुमानगढ़। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के बाबा सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किए। क्लब के एथलीट्स ने 5 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 3 कांस्य पदक प्राप्त किए, जो क्लब की उत्कृष्टता और उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी एथलीट्स की सूची में कोच सुनील सांमरिया, हाकम राव चक हरीपुरा, मदन सांखला सहारणी, गजेंद्र राव मुण्डा, जोगिंदर सिंह, संदीप जाजड़ा चक 23 डीडब्लयुडी और टीम सहायक सुनील राव चक हरीपुरा का नाम शामिल था। इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ लौटने पर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। अर्जुन पुरस्कार विजेता संदीप मान, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रवि झाझड़ा, रामस्वरूप शर्मा, राजपाल चेतराम, आरती पूजा और अन्य खेल प्रेमियों ने इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका सम्मान किया।
कोच सुनील सांमरिया ने बताया कि यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का परिणाम नहीं है, बल्कि टीम की सामूहिक मेहनत और निरंतर अभ्यास का नतीजा है। उन्होंने आगे कहा कि इन खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य 25 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चौंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करना है।
अर्जुन आवार्डी विजेता संदीप मान ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि खेल में सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी।
संपूर्ण जिले के लिए यह गर्व की बात है कि बाबा सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इस क्लब के एथलीट्स की सफलता यह साबित करती है कि हनुमानगढ़ में खेल के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं। क्लब के कोच सुनील सांमरिया और उनके सहयोगियों ने अपनी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से क्लब को नए आयाम दिए हैं। अब इस क्लब के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।