नव वर्ष की उपलक्ष में हर वर्ष होने वाला पाठ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर भद्रकाली, अमरपुरा थेड़ी में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। पुजारी सीताराम शर्मा ने बताया इलाके की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए हर वर्ष की तरह इस पाठ को लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह का माहौल रहता है। बालाजी महाराज की कृपा से सुंदरकांड पाठ श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति, सिद्धेश्वर धाम हनुमानगढ़ टाउन द्वारा किया गया। इसी के साथ मंडल के रजत जयंती महोत्सव के क्रम में चाय व पकोड़ों का भंडारा रखा गया। गायकारो ने मां भद्रकाली व बालाजी महाराज के बड़े ही सुंदर भजनों से दर्शनार्थियों को भाव विभोर कर दिया। इस पाठ में हर वर्ष की भांति नजदीक अन्य गांवों के भी भक्त पहुंचे।श्रद्धालुओं को दर्शन व भंडारे की सुचारू व्यवस्था में कमेटी के सदस्य लगे हुए थे। सभी ने दर्शन करते हुए बड़े भाव से पाठ करके भंडारा ग्रहण किया। सुंदरकांड प्रवक्ता संजय पारीक ने बताया कि प्राचीन सवा ग्यारह किलो चांदी दरबार की सज्जा करते हुए यह अनुष्ठान किया जा रहा है। मित्र मंडल द्वारा पाठ में आई हुई चढ़ावा राशि संकटमोचन बालाजी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए भेंट कर दी गई।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।