श्रीगुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर विशाल नगरकीर्तन निकाला

0
40

हनुमानगढ़। दशमी पातशाही गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर शानिवार को टाउन गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर से पांच प्यारो कि अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर किर्तण के आरम्भ से पूर्व हैडग्रंथी बाबा जोगिन्द्र सिंह ने अरदास कर क्षेत्र कि खुशहाली,अमनचैन कि अरदास कर सतश्री आकाल के जयकारो के साथ रवाना हुआ । इस मौके पर बाबा जग्गा सिंह,बाबा जोगा सिह,पूर्व सभापति सुमित रिणवा व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक,पूर्व पार्षद प्रेम मेघवाल,जगदीप सिंह, कपूर सिंह, सोहन सिंह,कैप्टन बलवन्त सिंह विक्रम सिंह संधा,पूर्व सरंपच बलविन्द्र सिंह,राज सोढा,गुरबूटा सिंह बराड़,महादेव भार्गव, गुरूद्वारा सभापति महैन्द्र सिंह कमरानी, गुरुद्वारा प्रेमनगर प्रबन्ध कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो, सचिव दर्शन सिंह,उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह, मलकित सिंह मरोक,सुरजीत सिंह वजीतपुरीया,दरबार सेवादार कुलदीप सिंह,बलवीन्द्र सिंह बिन्दू, सिंगारा सिंह,सुखदेव सिंह, राजेंद्र सरा,कमलजीत धंजू,बलवंत जज, भूपेन्द्र सिंह मरोक, मंगल सिंह,सुखदेव सिंह मरोक,जगदीप सिंह,राज,राजेंद्र सिंह ,खालसा,जितेन्द्र सिंह जकसीर सिंह आदि ने गुरू गं्रथ साहिब के आगे मत्था टेका।

इस के पश्चात नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से निकाला गया, श्रद्धालु महिलाओं व युवाओं द्वारा नगर कीर्तन के आगे-आगे झाड़ू से सडक़ को साफ कर पानी का छिडक़ाव कर पुष्प बिछाते हुए बोले सो निहाल सतश्री आकांल के जयकारो कि घोष में चल रहे थे । नगर कीर्तन का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में फूलों से सजी पाल6की में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप विराजित किया गया। नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर मन्नत मांगी।

नगर किर्तण प्रेमनगर से होता हुआ,18 एचएमएच आबादी,सरकारी अस्पताल के सामने,टिब्बी रोड़ मिस्त्री बाजार,सनसिटी कलोनी,सीआर कलोनी, सीकलीगर महोल्ला के गुरूदवारे से होकर गुरूदवारा कलगीधर इन्द्रा कलोनी,पारीक कलोनी,खंडा साहिब चौक फतेहगढ़ मोड़,नई आबादी गली नं. 05,रेल्वे ओवरब्रिज से गुरु द्वारा बाबा सूखा सिंह महताब सिंह,सिग सभा गुरुद्वारा होकर ट्रैफिक थाना,हिसारीया मार्केट, पुरानी नगरपालिका, इन्द्रा चौक, सुभाष चौक से नई धान मंडी होता हुआ वापीस शाम को गुरूदवारा प्रेम नगर पहुचा, नगरकीर्तन का जोरदार स्वागत  शहर की साध संगत ने जगह जगह फुल मालाओं, सरोपों से नगर कीर्तन का स्वागत किया व चाय, ब्रैड पकोड़ो ,खीर,हलवा व लंगर लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया। नगर किर्तण में गतका पार्टी गगन सिंह श्रीगंगानगर वाले विशेष तोर ते पहुच कर गतके के जोहर दिखाये, मिलट्री बैड ने भी गुरू महिमा कि मधुर संगीत धून से साधसंगत को निहाल किया ।

इस मौके पर गुरू दवारा गुरूनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया आज गुरूदवारा में अखण्ड पाठ का प्रकाश किया गया है व 6 जनवरी 2025 को अखण्ड पाठ के भोग डाले जायेगे तदउपरान्त खुले दिवान सजाये जायेगे जिसमें बाहर से पधारे गुरज्ञानी,इतिहासकार,  रागी जत्था भाई गुररमेल सिंह सिंघसभा हनुमानगढ़ टाऊन,हजूरी रागी जत्था भाई जोगिन्द्र सिंह, टाढी जत्थे,गुरू कि महिमा से संगतो को निहाल करेगे। आज नगर कीर्तन में भारी संख्या में पहुंचे सभी सांधसंगत व ट्रैक्टर चालक, मोटरसाइकिल सेवादार, का धन्यवाद किया व सभी सहयोग कर्ता जिन्होने इस सर्दी के समय गुरू घर पहुच कर तन मन धन से नगर किर्तण में सेवा कि ।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।