गंगानगर एफसी ने जीती ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता, युवाओं में दिखा उत्साह

0
34

हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में द गुरु फुटबॉल क्लब द्वारा स्व. रोहिताश साहू की स्मृति में आयोजित ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच गंगानगर एफसी और द गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें गंगानगर एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया, जिससे युवाओं में खेल के प्रति बढ़ती रुचि और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला। प्रतियोगिता के सभी मैच रोमांचक रहे, लेकिन फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। फाइनल मैच में गंगानगर एफसी ने मजबूत खेल कौशल का प्रदर्शन किया और द गुरु फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता अमित साहू और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, बलवीर कस्वां, वरिष्ठ भाजपा नेता महादेव भार्गव, पत्रकार बालकृष्ण थरेजा, एडवोकेट जाकिर हुसैन और सुभाष सोनी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विजेता टीम को देवेंद्र मील की ओर से 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उपविजेता टीम द गुरु फुटबॉल क्लब को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। श्री बलवीर कस्वां (आनंद इन्वेस्टमेंट) ने उपविजेता टीम को 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। समारोह में शहर के वरिष्ठ खिलाड़ियों राजेश दाधीच, महेश दाधीच, सुशील भांडण, यूनुस अहमद, रोशन जोशी, रविंद्र सिंह शेखावत, सिकंदर खान और पवन वर्मा को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों के योगदान को सराहते हुए अतिथियों ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रतियोगिता के रेफरी के रूप में सन्नी गिल (मुंबई) और सुशील कुमार (हरियाणा) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी निष्पक्षता और अनुभव ने मैचों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में मदद की। अतिथियों ने द गुरु फुटबॉल क्लब के इस प्रयास की सराहना की और युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष जोधा सिंह भाटी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी। सचिव प्रवीण भादव ने प्राचार्य रामपाल, पंकज मिश्रा और रणवीर साहू का धन्यवाद करते हुए आयोजन में उनके सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में करणी सिंह, करणी सिंह राठौड़, कमलेश सैन, रघुनाथ, नरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, कपिल कुमार, हरेराम शर्मा, ताराचंद कुमावत, अर्जुन गोयल, मुकेश जांगू, जेपी सहारण, हितेश सेन, और विनायक साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति सदस्य प्रवीण यादव ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने और उनके कौशल को निखारने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस आयोजन की सफलता ने क्षेत्र में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाई है और भविष्य में ऐसे और आयोजन करवाने की दिशा में प्रेरित किया है।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।