धर्म को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह वीडियो देखा आपने? नहीं, तो जरूर देखें

0
547

मुम्बई: धर्म के ठेकेदारों और इंसान के बीच फर्क की दीवार खड़ी करने वालों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गहरी चोट की है। अगर आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले सिंगर सोनू निगम के अजान पर किए गए ट्वीट पर काफी विवाद छिड़ गया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह वीडियो सोनू निगम के जुड़े विवाद के बीच आया है। सोनू निगम भी एक कलाकार हैं। उन्‍होंने धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्‍पीकर के प्रयोग के ख‍िलाफ आवाज उठाई है।

उन्‍होंने इसके लिए ट्विटर पर सुबह-सुबह अजान का जिक्र किया, जिसके बाद इसे धार्मिक रंग दे दिया गया। हालांकि, सोनू यह लगातार कह रहे हैं कि वह किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं। वह बस लाउडस्‍पीकरों के खि‍लाफ हैं। अब नवाज ने एक वीडियो जारी किया है।

जिसमें वह अलग-अलग प्लाकार्ड्स के जरिए यह बता रहे हैं कि वह किस धर्म के कितने हैं। इस शॉर्ट क्लिप में नवाजुद्दीन धार्मिक सहिष्णुता का संदेश दे रहे हैं। इस क्लिप में खुद का परिचय देने के बाद नवाजुद्दीन बता रहे हैं कि उन्होंने कथित तौर पर अपना एक डीएनए टेस्ट कराया जिसका नतीजा यह निकला कि वह 16.66 प्रतिशत मुस्लिम हैं, 16.66 प्रतिशत हिंदू हैं, 16.66 प्रतिशत ईसाई हैं, 10.66 प्रतिशत सिख हैं, 16.66 प्रतिशत बौद्ध हैं और 16.66 प्रतिशत दुनिया के अन्य धर्मों के हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी आत्मा का आंकलन किया तो पाया कि वह 100 प्रतिशत कलाकार हैं। सिद्दीकी की अगली फिल्म नंदिता दास के निर्देशन में बन रही ‘मंटो’ होगी, यह फिल्म पाकिस्तानी लेखक सआदत हसन मंटो की बायोग्राफी है।

आपको बताते चले नवाजुद्दीन का यह वीडियो उसी अंदाज में है, जिस पर गुरमेहर कौर ने वीडियो बनाया था। कौर अपने उस वीडियो के कारण चर्चा में आ गई थीं, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उनके सैनिक पिता को पाकिस्‍तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है।

देखें वीडियो:

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)