अधिवक्ताओं का पुलिसकर्मी के खिलाफ विरोध, ज्ञापन सौंपा

0
39

हनुमानगढ़। शुक्रवार को बार संघ हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा ने बार संघ, हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय और अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई।
ज्ञापन देने से पहले, समस्त अधिवक्ता जंक्शन थाने पहुंचे थे, जहां बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली के नेतृत्व में उन्होंने उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा से मुलाकात करने का प्रयास किया। हालांकि, आरोप है कि उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा ने इस मुलाकात के दौरान अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर अधिवक्ताओं ने विरोधस्वरूप कोर्ट में अपने कामकाजी कार्यों को निलंबित कर दिया और पुलिस को न्यायालय परिसर में प्रवेश करने से मना कर दिया।
करीब दो घंटे तक वर्क सस्पेंड रहने के बाद और पुलिस को न्यायालय परिसर में प्रवेश न करने देने के कारण सीओ सीटी मीनाक्षी मौके पर पहुंची। उन्होंने अधिवक्ताओं से बातचीत की और दो दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने शांति बनाए रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बार संघ, हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं ने बताया कि कार्यकारिणी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा एक परिवाद दर्ज कराया गया था, जिसका अनुसंधान उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा द्वारा किया जा रहा था। आरोप है कि जब अधिवक्ताओं ने उक्त परिवाद के संबंध में जानकारी मांगी, तो उप निरीक्षक ने उनके साथ अत्यधिक अशोभनीय और अभद्र व्यवहार किया। इस व्यवहार को अधिवक्ताओं ने अत्यधिक निंदनीय बताया और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।