प्रभात फैरी का समापन हुआ

0
32

हनुमानगढ़ । शुक्रवार को गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाऊन में प्रभात फैरी का सम्मापन हुआ । प्रधान बलकरणसिंह ढिल्लो ने बताया दशम पातशाही गुरूगोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर 13 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक रोजाना प्रभातफेरी गुरूद्वारा साहिब कि संगतो द्वारा निकाली जा रही थी जिसका आज गुरूद्वारा में अरदास कर सम्मापन हुआ । गुरूद्वारा हैडग्रंथी बाबा जोगिन्द्र सिंह ने बताया संगत द्वारा 21 दिन तक रोजाना गुरूद्वारा साहिब से प्रभात फैरी निकाली जा रही थी जो प्रेमनगर के अलग अलग ईलाके में जाकर गुरूगोबिन्द सिंह जी के इतिहास व गुरबाणी से संगतो को जोड़ा । इस प्रभातफेरी में लगभग 80 सेवादार रोजाना शामील होते थे जिनहे आज गुरू घर में स्मृति चिन्ह देकर गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी द्वारा सम्मानीत किया ।

इस मौके पर सचिव दर्शन सिंह ने बताया श्री गुरूगोबिन्द सिंह के प्रकाश उत्सव पर कल 4 जनवरी 2025 को सुबह 9.00 बजे विशाल नगर किर्तण गुरूद्वारा गुरूनानक सर दरबार प्रेमनगर हनुमानगढ़ से निकाला जायेगा, शनिवार को ही अखण्ड पाठ साहिब के प्रकाश किये जायेगे व 6 जनवरी को खण्ड पाठो के भोग डालकर खुले दीवान सजाये जायेगे । जिसमें गुनी ज्ञानी,कविसरी जत्थे व रागी जत्थे पहुचकर गुरू कि महिमा का बखान करेगे । इस मौके पर प्रधान बलकरण सिंह ने कहा कि गुरूगोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादें व माता गुजर कोर की शहादत दिवस पर गुरूद्वारा सुखासिंह महताब सिंह,धर्म प्रचार कमेटी व गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर द्वारा गुरू इतिहास पर परीक्षा करवाई गई थी जिसमें 860 बच्चो ने भाग लिया, इस परीक्षा में स्थानिय स्कुल गुरूतेग बहादुर स्कुल के व्यवस्थापक बलकरण सिंह गिल का बहुत बड़ा सहयोग रहा,गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी उनके इस सहयोग के लिये धन्यवाद करती है ।

इस मौके पर गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार कमेटी के उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा,कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह,दर्शन सिंह, मलकित सिंह मरोक,गुर बुटासिंह,सिंगारा सिंह,सेवादार कुलदीप सिंह,बलवीन्द्र सिंह बिन्दू,सुरजीत सिंह प्रधान धर्म प्रचार कमेटी,भुपेन्द्र सिंह कोड़ा,मंगल सिंह, कमलजीत सिंह धंजु,सुखदेव सिंह मरोक, बलदेव सिंह, पार्षद प्रेम मेघवाल,बग्गा सिंह ठेकेदार आदि उपस्थित थे ।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।