VIDEO: बुमराह ने आखिरी गेंद पर सिखाया ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को सबक, गुस्से में आए सैम कोंस्टस

0
46

ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया को जाते-जाते झटका दे दिया। इस विकेट के बाद पहले तो बुमराह और फिर विराट कोहली का आक्रामक अंदाज दिखा। इस बीच सैम कोंस्टस का रिएक्शन देखने लायक था।

ऑस्ट्रेलिया लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग करने आए। इस दौरान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया। ख्वाजा केएल राहुल को कैच थमा बैठे। इस विकेट से ठीक पहले बुमराह और कोंस्टस आक्रामक बातचीत हुई थी। मामला गर्म होते देख अंपायर भी पहुंच गए थे।

देखें वीडियो में क्या हुआ था?
दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे। यह दिन का आखिरी ओवर था। इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह और कोंस्टस के बीच मामला गर्म हो गया। दोनों के बीच चल रहे मामले को देखते हुए अंपायर भी पहुंच गए लेकिन इसी ओवर की अगली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।