KYC अपडेट के नाम पर देश में हुआ सबसे बड़ा स्कैम, जानिए क्या है पूरा मामला?

साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित के पास WhatsApp मैसेज किया था। इसमें उन्होंने कहा कि पीड़ित के बैंक अकाउंट की KYC डिटेल एक्सपायर हो गई है।

115

देश में हर दिन साइबर क्राइम (KYC Scam)  के मामलों में तेजी देखी जा रही है। एक ताजा मामले में पुणे में साइबर ठगों ने एक टेक्निकल ऑफिसर से 13 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पीड़ित ने इस पर भरोसा कर लिया और कुछ ही देर में उसका अकाउंट खाली हो गया. इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित के पास WhatsApp मैसेज किया था। इसमें उन्होंने कहा कि पीड़ित के बैंक अकाउंट की KYC डिटेल एक्सपायर हो गई है। अगर KYC डिटेल अपडेट नहीं की गई तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। मैसेज को भरोसेमंद दिखाने के लिए उन्होंने एक अटैचमेंट भी भेजी थी। जैसे ही पीड़ित ने अचैटमेंट पर क्लिक किया, उसके फोन में रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड हो गई। इसकी मदद से पीड़ित के फोन की पूरी एक्सेस साइबर ठगों के पास चली गई।

ये भी पढ़ें: China Virus: चीन नए वायरस HMPV की चपेट में, देश में लगी इमरजेंसी, देखें Video


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

स्कैमर्स ने एक्सेस मिलने के कुछ ही देर में पीड़ित के अकाउंट से ट्रांजेक्शन शुरू कर दी। पीड़ित ने कुछ देर तक OTP रिक्वेस्ट को डिनाई किया, लेकिन इसके बावजूद उसके अकाउंट से पैसे उड़ने शुरू हो गए। देखते ही देखते साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से 12.95 लाख रुपये निकाल लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।