Happy New Year 2025: अपनों को भेजें दिल छू लेने वाली नववर्ष की शुभकामनाएं

0
260

साल 2025 (New year quotes )की शुरुआत होने में सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं। आने वाला साल बेहतर होगा, इस उम्मीद के साथ सभी को मंगलकामनाएं भेजें। यहां साल 2025 के लिए संदेश दिए जा रहे हैं, जिसे अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।

अलविदा इस पुराने साल को मेरे यारों,
आने वाले साल में ख्वाब नए देखेंगे।
नववर्ष की शुभकामनाएं

नई खुशियां लेकर आए नया साल
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी। 
नववर्ष की शुभकामनाएं

आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपने
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!

नया साल आता है, नया साल जाता है, 
लेकिन इस बार आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई

गुलों की शाख से खुशबू चुराकर लाया हूं,
गगन के पंखों से घुंघरू चुराकर लाया हूं.
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुराकर लाया हूं.
Happy New Year 2025

फूल खिलकर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसंबर नया साल याद दिलाता है,
नए साल का सफर आपके साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025

सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शांति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप और
आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले.
Happy New Year 2025

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।