हनुमानगढ़ में नए साल पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण, सराहनीय पहल

0
44
हनुमानगढ़। सोमवार को राजस्थान प्राइवेट कॉलेज व स्कूल एसोसिएशन ने नए साल का आगाज एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के साथ किया। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय के नेतृत्व में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर नए साल का स्वागत किया गया। इस सामाजिक कार्य ने कड़ाके की ठंड में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को राहत दी और एक सकारात्मक संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर उमेदी लाल मीणा थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “जब अधिकांश लोग नया साल बड़ी पार्टियों में पैसे फिजूल खर्च कर और नशे में डूबकर मनाते हैं, वहीं तरुण विजय के नेतृत्व में प्राइवेट कॉलेज स्कूल एसोसिएशन ने जरूरतमंदों की मदद का रास्ता चुना है। यह वास्तव में एक अनुकरणीय कदम है जो समाज को नई दिशा प्रदान करता है।”
प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने इस मौके पर कहा, “नया साल खुशियां बांटने का समय होता है। ठंड का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे गरीब और बेसहारा लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। हमारी कोशिश थी कि इस कड़ाके की ठंड में उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके। इसलिए, हमने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर इस नए साल को उनके साथ साझा किया।”
तरुण विजय ने आगे कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए भी निरंतर कार्य करना है। ऐसे प्रयास आने वाले समय में भी जारी रहेंगे।
कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चावरिया ने तरुण विजय के सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए कहा, “दूसरों की जरूरतों और उनके दुखों को समझकर मदद करना ही एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान है। तरुण विजय ने हमेशा इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं। उनका यह प्रयास समाज में सेवा और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करता है।”

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।