बिजली के निजीकरण के विरोध में सीटू का प्रदर्शन, महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

0
38

हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू ने मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सतीपुरा मुख्य कार्यालय में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में बिजली के निजीकरण के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली वितरण और उत्पादन के निजीकरण को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की।
धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली वितरण और उत्पादन को निजी हाथों में सौंपने के लिए विधेयक लाया गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारें अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली का निजीकरण कर रही हैं। इससे न केवल लाखों करोड़ों का बिजली व्यापार पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा, बल्कि आम जनता को महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
वक्ताओं ने बताया कि जिन देशों में बिजली का निजीकरण हुआ है, वहां जनता को भारी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ा है। स्मार्ट मीटर लगाने और प्रीपेड रिचार्ज की व्यवस्था के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लिए बिजली पहुंच से बाहर हो जाएगी। इस स्थिति में, जीवन की आवश्यकताओं में शामिल बिजली की अनुपलब्धता जनता के लिए एक बड़ी समस्या बन जाएगी।
सीटू संगठन ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के संघर्षरत बिजली कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर बिजली के निजीकरण पर रोक नहीं लगाई गई, तो देशव्यापी आंदोलन किए जाएंगे।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अपील की गई कि इस जनविरोधी निर्णय को रोककर लाखों कर्मचारियों की नौकरी और आम जनता के हितों की रक्षा की जाए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण से न केवल कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ेंगी, बल्कि उनके परिवार आर्थिक संकट में आ जाएंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ता और कर्मचारी शामिल हुए और सरकार के इस कदम को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ कड़ा विरोध जताया। उन्होंने इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। धरना स्थल पर सभा को कामरेड रघुवीर वर्मा सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर सीटू जिला कोषाध्यक्ष कांमरेड बहादुर सिंह  चौहान सीटू जिला महासचिव कांमरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड बसंत सिंह कामरेड मुकद्दर अली  कामरेड कामरेड वेद मक्कासर कामरेड जरनैल सिंह कांमरेड रिछपालसिंह कामरेड लाल मोहन कांमरेड हरजी वर्मा कामरेड दारा सिंह कामरेड अरविंद मुंशी कामरेड गुरनायब कामरेड सिंह मेजर सिंह कामरेड सुल्तान खान कांमरेड वारिस अली कामरेड शिव कुमार कामरेड समीर खान कांमरेड कपिल देव कांमरेड सुभाष कांमरेड शत्रोहन ने संबोधित किया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।