वाजपेयी की नीति से निकलेगा कश्मीर का हल? महबूबा ने की पीएम मोदी से ये 10 बड़ी बातें

कश्मीरियों का दिल जीतने के लिए विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार 25 अप्रैल करेंगी बैठक।

0
402

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर कश्मीर, पत्थरबाजी व अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। बातचीत होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी और वह कश्मीर में एक बार फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं।

बातचीत से साफ है कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने महबूबा मुफ़्ती से पत्थरबाजों से कड़ाई से निपटने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीरियों का दिल जीतने के लिए विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार 25 अप्रैल को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद बाद महबूबा ने ये बयान दिया…

1. महबूबा ने कहा कि कश्मीर में शांति के लिए बातचीत काफी जरूरी है। पूर्व की वाजपेयी जी की सरकार में भी अलगाववादियों से बातचीत हुई थी, वाजपेयी के समय वाली ही नीति अपनानी होगी। तभी कुछ हल निकल पाएगा।

2. महबूबा ने कहा कि कश्मीर को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की नीति से पीएम मोदी भी सहमत हैं, लेकिन नीति को लागू करने के लिए अच्छा माहौल बनाना जरूरी।

3. महबूबा ने कहा कि सिंधु जल समझौते से कश्मीर को काफी नुकसान होगा। पीएम ने कहा कि इस तरह हल निकाला जाएगा कि कश्मीर को नुकसान से बचाया जाए।

4. महबूबा ने कहा कि पीएम ने कहा कि किस तरह मिल-जुल के ऐसा माहौल बनाया जाए कि बातचीत और विकास हो सके।

5. महबूबा बोलीं कि मंगलवार को सुरक्षा के मुद्दे पर भी बैठक होगी, इस बैठक में पत्थरबाजी पर चर्चा होगी।

6. महबूबा ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक के जरिये लोगों को भड़काया जा रहा है, इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी।

7. महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजों के बारे में कहा कि उनमें से कुछ लड़के ऐसे हैं कि जो कि नाराज हैं, और कई लड़कों को भड़काया जा रहा है।

8. राज्य में राज्यपाल शासन पर महबूबा बोलीं कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है।

9. बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन पर महबूबा बोलीं कि गठबंधन में जो दूरियां हैं, उसे मिलबैठ कर दूर किया जाएगा।

10. महबूबा मुफ्ती ने बताया कि राज्य में गठबंधन और राज्य के हालात को लेकर बातचीत हुई। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि किसी न किसी लेवल पर बातचीत जरूरी है।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)