राजस्‍थान में 7 संभागों का क‍िया पुनर्गठन, जानें क‍िस संभाग में रहेगा कौन सा ज‍िला?

0
106

राजस्थान (Rajasthan News) में अब केवल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। सरकार ने गहलोत राज में बने 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है और 8 जिलों को रहने दिया है। आज (30 द‍िसंबर) सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान के 41 जिले और 7 संभाग होंगे साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है।

कैबिनेट बैठक के बाद CMO में चल रही मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात की जानकारी दी गई है। प्रदेश में बने नए जिलों में बालोतरा, कोटपूतली बहरोड़, खैरतल तिजारा, सलूम्बर सहित 8 जिले यथावत रहेंगे और दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को हटा दिया गया है।

राजस्थान में कई जगहों पर विरोध
राजस्थान के कई जिलों को खत्म करने के फैसले के बाद प्रदेश में कई जगह आक्रोश है। सरकार ने जिन नए जिलों को खत्म किया है, वहां के निवासियों ने रविवार को सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। कई जगहों पर हाईवे जाम किया गया। सड़क पर टायर जला कर इस फैसले का विरोध किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।