India vs Australia: भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह हुई मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से हराया

0
92

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

मेलबर्न में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 340 रन का टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय टीम आखिरी पारी में 155 रन ही बना सकी। टीम ने एक समय 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए थे और एक सेशन बाकी था। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा था।  हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश हैं। उन्होंने इस मैच में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बताया कि वह टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि टीम के पास इस मैच में मौके थे जो उसने गंवा दिए। रोहित ने कहा, “ये काफी निराशाजनक है। ऐसा नहीं था कि हम मैच गंवाने की मानसिकता के साथ गए हैं। हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। आखिरी दो सेशन का आंकलन करना काफी मुश्किल है।”

रोहित ने कहा, “अगर आप पूरे टेस्ट मैच को देखें तो हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उन्हें भुनाया नहीं। हमने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 90 रनों पर गिरा दिए थे। हम जानते थे कि चीजें मुश्किल हो सकती हैं। मैं एक स्थिति को नहीं देखना चाहता, हम अच्छा नहीं खेले ये अहम बात है।”

इन वजहों से हारा भारत

पहला- ऋषभ पंत (30 रन) आउट हुए। यहां भारत ने 34 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। ये सभी विकेट 5वें दिन के आखिरी सेशन में आए।

दूसरा- 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (84 रन) थर्ड अंपायर के विवादित फैसले पर आउट हुए। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था। जब जायसवाल का विकेट गिरा, तब भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर खेलने थे और 3 विकेट बाकी थे। ऐसे में यहां भारत मैच ड्रॉ करा सकता था, लेकिन यशस्वी के विकेट के बाद भारत का लोअर ऑर्डर (आखिरी 3 बैटर्स) बिखर गया।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल
इस हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। एक दिन पहले साउथ अफ्रीका की टीम (66.67%) पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।