सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

0
38
हनुमानगढ़। रविवार को टाउन की श्री गौशाला सेवा समिति में क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और धार्मिकता का माहौल पैदा कर दिया।
कलश यात्रा का आरंभ टाउन चिल्ड्रन स्कूल के सामने से हुआ। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गोसुभाष चौक और इंदिरा चौक से गुजरते हुए कथा स्थल श्री गौशाला समिति तक पहुंची। यात्रा में सबसे आगे मुख्य यजमान सज्जन बंसल डिंगवाला सिर पर पवित्र श्रीमद्भागवत जी को धारण किए हुए थे। उनके पीछे-पीछे भगवा वस्त्र पहने और सिर पर कलश धारण किए महिलाएं यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। कलश यात्रा ने अपने मार्ग में श्रद्धालुओं के मन को भक्तिभाव से भर दिया।
कलश यात्रा के समापन के बाद, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन हुआ। प्रथम दिवस पर कथाव्यास पूज्य श्री मुरलीधर जी माधव, वृंदावनवासी ने भागवत कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह मानव जीवन को शुद्ध, पवित्र और उद्देश्यपूर्ण बनाने का मार्गदर्शन भी प्रदान करती है।
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. मनोज बंसल और लोकेश बंसल डिंगवाला ने बताया कि यह कथा 4 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्री गौशाला समिति के कामधेनु हॉल में आयोजित की जाएगी। कथा के दौरान श्री मुरलीधर जी माधव श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से धर्म, भक्ति और मानवता के आदर्शों का संदेश दिया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।