शहीदी सप्ताह समागम की समाप्ति – बाबा बंदा सिंह बहादुर खंडा साहिब चौक में आयोजित कार्यक्रम

0
32
हनुमानगढ़। शहीदी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन हनुमानगढ़ टाउन के बाबा बंदा सिंह बहादुर खंडा साहिब चौक में 21 दिसंबर से 27 दिसम्बर तक लगातार चल रहा था। इस आयोजन का उद्देश्य शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करना और सिख इतिहास के महत्व को नई पीढ़ी के सामने लाना था। समागम का समापन आज 27 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, नई आबादी, गली नम्बर 05 हनुमानगढ़ टाउन में हुआ।समागम के दौरान सिख इतिहास और गुरबाणी की कथाओं का महत्व बताया गया।
इस विशेष अवसर पर भाई गुरप्रीत सिंह जी गंगानगर से पहुंचे और संगत को सिख इतिहास के गौरवमयी घटनाओं के बारे में बताया। उन्होंने शहीदी सप्ताह के दौरान हुए बलिदानों, वीरता और धर्म की रक्षा के संघर्ष को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई गुरबाणी की कथा ने सभी को शांति और भक्ति की ओर प्रेरित किया। समागम में विशेष रूप से उन बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सिख इतिहास पर आधारित परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त किए थे। यह सम्मान उनके ज्ञान और सिख धर्म के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है। इस सम्मान से बच्चों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। 27 दिसम्बर को बारिश के कारण समागम को शहीद स्मारक से गुरुद्वारा साहिब में स्थानांतरित करना पड़ा, लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग बहुत सराहनीय रहा।
उन्होंने समागम के सुचारू रूप से संचालन के लिए हर संभव प्रयास किया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। समागम में हर आयु वर्ग की संगत ने भाग लिया। गुरबाणी कीर्तन, शहीदी की वार्ताएं और ऐतिहासिक घटनाओं का समावेश सभी को एकजुट और प्रेरित करने का कार्य किया। इस आयोजन ने सिखों की वीरता, बलिदान और अपने धर्म के प्रति समर्पण की भावना को उजागर किया। समाप्ति पर संगत ने गुरु ग्रन्थ साहिब का धन्यवाद अदा किया और शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दी। इस तरह का समागम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर, सिख इतिहास और परंपराओं को समझने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।इस मौके पर बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवा समिति के सेवादार प्रदीप सैनी कुलविंदर सिंह सतनाम सिंह वकील सिंह सोनू कलसी कुलदीप सिंह प्रदीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार बीबी सुखविंदर कौर मौजूद रहे ।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।