Ott Release 2025: साल 2025 में धूम मचाएंगी पाकिस्तानी, कोरियन और चाइनीज की ये 9 वेब सीरीज

0
95

साल 2024 में कई धमाकेदार फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज हुईं। जिसमें भारत में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी, चाइनीज और कोरियन ड्रामा को खूब पसंद किया गया। गर आप भी साल 2025 में मजेदार वेब सीरीज का मजा लेना चाहते हैं, तो बता दें कि आने वाले साल में कई कोरियर, पाकिस्तानी और चाइनीज सीरिज आने वाली हैं,

जो आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। आइए आज आपको बताते हैं साल 2025 में कौन-सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं?

हमराज
आयजा खान और फिरोज खान स्टारर यह रोमांचक क्राइम ड्रामा सीरीज साल 2025 में रिलीज होने वाली है। फारूक रिंद द्वारा निर्देशित इस ड्रामा में जाहिद अहमद और आमना इलियास भी नजर आने वाले हैं। इस सीरिज को आप अपनी फैमिली के साथ भी बेझिझक देख सकते हैं। कहानी प्यार और क्राइम से भरपूर है।

 

‘नॉक-ऑफ’
‘नॉक-ऑफ’ एक अपकंमिंग दक्षिण कोरियाई ब्लैक कॉमेडी सीरीज है, जिसे हान जंग-हून ने लिखा है और पार्क ह्यून-सोक ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में किम सू-ह्यून और जो बो-आह नजर आने वाले हैं। यह सीरीज नकली लग्जरी सामानों के इर्द-गिर्द घूमने वाली दिलचस्प कहानियों की खोज करती है। माई ड्रामा लिस्ट के अनुसार, यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसका जीवन 1997 के एशियाई वित्तीय संकट से उलट गया है।

अनमास्क्ड
खोजी पत्रकारों पर आधारित ये कहानी बहुत ही दिलचस्प है। इस कहानी में एक न्यूज चैनल की चीफ ओह सो-रयोंग अपनी नौकरी बचाने के लिए, टीम के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी को हल करती हैं, जो किसी ने सोची भी ना हो। इस सीरिज में आप पूरी तरह से टीवी के साथ चिपक जाएंगे। साल 2025 में ये सीरीज आपको दीवाना बनाने वाली है। इस कोरियन सीरीज को आप फैमिली के साथ देख सकते हैं।

आवर जनरेशन
यह चाइनीज ड्रामा एक मंगा कलाकार वेई जी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक घोटाले के बाद अपने करियर में एक बहुत बड़ा झटका देखती है। वह अपना पेन नेम और कॉपीराइट खो देती है। वह अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए स्कीइंग की ओर रुख करती है। कहानी बहुत ही शानदार साबित होने वाली है। इसे आप फैमिली के साथ साल 2025 में देख सकते हैं। ये आपको बहुत पसंद आएगी।

रिबॉर्न
यह चाइनीज ड्रामा कियाओ किंग यू पर आधारित है, जिसे अपनी बहन की मौत के बाद अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में बसने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यू अपने परिवार की इज्जत को बचाने के लिए अपनी बहन की मौत के पीछे के असली कारण का पता लगाने की कोशिश करती है। उसके इस कठिन समय में, उसका क्लासमेट मिंग शेंग, उसके साथ खड़ा रहता है। आगे चलकर दोनों को प्यार भी हो जाता है। कहानी बहुत ही खूबसूरत है। साल 2025 में ये सीरीज रिलीज होने वाली है।

केस नं. 9
केस नंबर 9 जियो न्यूज के एंकर शाहजेब खानजादा को पाकिस्तानी ड्रामा में लेकर आया है। उन्होंने सबा कमर, जुनैद खान, फैसल कुरैशी, आमिना शेख और गौहर रशीद जैसे बड़े कलाकारों के साथ इस ड्रामा में काम किया है। इस शो का निर्देशन खाई निर्देशक सैयद वजाहत हुसैन कर रहे हैं और बहुत से फैंस पहले से ही इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आवर जनरेशन
यह चाइनीज ड्रामा लिन क्यू ली नामक लड़की पर आधारित है, जिसका पेट नेट चेरी है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी मुलाकात जियांग कियाओ शी से होती है। इनकी लव स्टोरी दिल को छू लेने वाली है। ये कहानी आपको बहुत पसंद आएगी। इसे आप घर बैठे अपने पार्टनर के साथ भी देख सकते हैं।

लव स्काउट
ये कहानी सीईओ कांग जी-यूं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने काम में बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। दूसरी ओर, उसका यू यूं-हो न केवल अपने काम में बल्कि बच्चों की देखभाल और घर के कामों में भी सक्षम है। ये कहानी परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन है। इसे आप मजे से साल 2025 में परिवार के साथ देख सकते हैं।

शायर
शायर एक मच अवेटेड पाकिस्तानी ड्रामा है। इस सीरीज के साथ सारा खान की बड़े कमर्शियल पाकिस्तानी ड्रामा में वापिसी भी होने वाली है। दानिश तैमूर के साथ उनके ये जोड़ी देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ‘शायर’ सीरीज को जंजाबील असीम शाह ने लिखा है और एहसुन तालिश ने इसे निर्देशित किया है। यह जल्द ही एआरवाई डिजिटल पर रिलीज होने वाला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।