मिथिला सेवा समिति ने अल्फ्रेड नोबेल स्कूल में मनाया तुलसी दिवस

0
32

हनुमानगढ़। मिथिला सेवा समिति के सदस्यों ने आज अल्फ्रेड नोबेल सेकेंडरी स्कूल में तुलसी दिवस का शुभ आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों और विद्यालय परिवार द्वारा तुलसी पूजन कर पर्यावरण संरक्षण और सनातन धर्म के महत्व पर बल दिया गया। समारोह की शुरुआत तुलसी पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल काजल साहू, अमित मिश्रा, रामबाबू साहू, संतोष झा, कांति मिश्रा और संदीप मिश्रा ने विशेष भागीदारी निभाई। विद्यालय के बच्चों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तुलसी के धार्मिक, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी गई। मिथिला सेवा समिति के सदस्यों ने तुलसी को सनातन धर्म में “देवी स्वरूप” और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताया। बच्चों को समझाया गया कि तुलसी के पौधे न केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वायु को शुद्ध करने और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में भी अत्यंत उपयोगी हैं। समिति ने बच्चों को सनातन धर्म की परंपराओं और मूल्यों को अपनाने और संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण और समाज में तुलसी के महत्व को समझने और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और सभी उपस्थित लोगों ने तुलसी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।