केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान के विरोध में राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0
28

हनुमानगढ। राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ की जिला शाखा हनुमानगढ़ ने जिलाध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ दिए गए कथित अमर्यादित वक्तव्य पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि यह बयान न केवल बाबा साहेब के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि समाज के लाखों अनुसूचित जाति, जनजाति और बहुजन समाज के लोगों के आत्म-सम्मान को भी ठेस पहुँचाता है। बाबा साहेब, जो भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं, के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी अस्वीकार्य है। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत को लोकतांत्रिक और समानता आधारित संविधान दिया, जिसने देश के हर वर्ग को अधिकार और स्वतंत्रता प्रदान की।

उनके प्रति किसी भी प्रकार का अनादर न केवल समाज के संवैधानिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि यह जातिवादी मानसिकता को बढ़ावा देता है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बयान से बहुजन समाज के बीच गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के हर वर्ग ने इसे बाबा साहेब के आदर्शों और उनके योगदान का अपमान करार दिया है। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रपति इस मामले का संज्ञान लें और केन्द्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। महासंघ ने अपील की कि संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि समाज में व्याप्त रोष को शांत किया जा सके और भविष्य में इस प्रकार के अमर्यादित बयानों पर रोक लग सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महासंघ के सदस्य और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया, विधायक विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, प्रवीणा मेघवाल, राजाराम लखोटिया, पीथाराम जोईया, बृजलाल चौहान, हंसराज किलानिया, दलीप बसेर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।