150 से अधिक वाहन चालकों को बांटे गए निशुल्क हेलमेट

0
27

हनुमानगढ़। यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ और सीके बिरला अस्पताल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जनेश तंवर थे, जिनके साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव सिंह और डॉ. आशीष अग्रवाल, यातायात थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार, संयोजक भूपेंद्र सिंह, आशीष शर्मा ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और हेलमेट पहनने के महत्व पर प्रकाश डालना था। मुख्य अतिथि जनेश तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है, जिसे प्रत्येक दोपहिया वाहन चालक को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि लोगों की जान बचाने में भी मदद मिलेगी। तंवर ने हेलमेट पहनने की आदत को सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचने में हेलमेट का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि सिर की चोटें सबसे घातक होती हैं, लेकिन हेलमेट का इस्तेमाल इन्हें रोकने में सहायक हो सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनने के सही तरीके और इसके फायदे बताए। डॉ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि हेलमेट का नियमित उपयोग जीवन को सुरक्षित रखने का एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है। कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने हेलमेट वितरण के साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी। उन्होंने वाहन चालकों को यह भी समझाया कि सड़क पर सावधानी और सतर्कता से वाहन चलाना क्यों आवश्यक है। इस कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। आयोजन को स्थानीय नागरिकों और प्रतिभागियों ने सराहा। यातायात थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस मौके पर रामपाल सिंह, विजय कुमार, अनिल कुमार, राधेश्याम, रतन कुमार, पीरूमल, उर्मिला, वासुदेव सिंह मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।