श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी धाम में गूंजे जयकारे

0
22

हनुमानगढ़। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति हनुमानगढ़ टाउन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर  सुंदरकांड महापाठ का आयोजन किया गया। प्रधान सुशील गर्ग ने बताया की मित्र मंडल की स्थापना 1 जनवरी 2000  को पूर्व प्रधान किशन बिहारी मालपानी के नेतृत्व में हुई और आज पांच व्यक्तियों द्वारा रोपित किया गया छोटा पौधा बड़े वटवृक्ष के रूप को धारण कर चुका है। मित्र मंडल बालाजी महाराज की कृपा से पूरे शहर व अन्य स्थानों पर रामचरितमानस का यह पंचम कांड निःशुल्क करता आ रहा है। सुंदरकांड प्रवक्ता संजय पारीक ने बताया कि प्राचीन सवा ग्यारह किलो चांदी दरबार हनुमानगढ़ की धारा पर पधारने के उपलक्ष में लगातार 13 वर्षों से यह अनुष्ठान किया जा रहा है। इस वर्ष का अनुष्ठान महंत श्री  गंगादास जी महाराज उदासीन, डेरा बाबा दर्शन दास जी हनुमानगढ़ के सानिध्य में  बड़े धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा नवाचार करते हुए पावन संकट मोचन यज्ञ के साथ हनुमान चालीसा यज्ञ में भी आहुतियां की गई। मित्र मंडल लगातार 25 वर्षों से घर-घर में निशुल्क सुंदरकांड करता रहा है तथा राशि को गौ सेवा संत सेवा मंदिर सेवा में अर्पित करता है। इस मौके पर बाहर नोहर, भादरा, पीलीबंगा, संगरिया,  रावतसर व सादुल शहर से यात्रियों ने बाबा इस महोत्सव में भाग लिया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।