अमित शाह की कथित टिप्पणी पर सीपीएम का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन और इस्तीफे की मांग

0
20

xहनुमानगढ़। जंक्शन स्थित लाल चौक पर शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में कथित तौर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ किया गया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अमित शाह से सार्वजनिक माफी मांगने और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामेश्वर वर्मा ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की, जो हमारे लोकतंत्र की नींव है। ऐसे व्यक्ति के अपमान को देश कतई सहन नहीं करेगा। अमित शाह को इस शर्मनाक बयान के लिए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।” प्रदर्शन में शामिल रघुवीर वर्मा ने कहा, “अमित शाह उसी संविधान के तहत गृह मंत्री पद पर आसीन हैं, जिसे बाबा साहेब ने तैयार किया था। उनकी टिप्पणी से देशभर में आक्रोश है। इस तरह के बयान न केवल बाबा साहेब का बल्कि पूरे देश का अपमान हैं।

राष्ट्रपति को तत्काल हस्तक्षेप कर अमित शाह से इस्तीफा लेना चाहिए।” सीपीएम बहादुर सिंह चौहान ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी असंवेदनशीलता उजागर होती है। आत्मा सिंह ने कहा कि अमित शाह को बाबा साहेब के अपमान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर अमित शाह ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी, तो इस आंदोलन को देशव्यापी स्तर पर बढ़ाया जाएगा। इस पूरे प्रकरण को लेकर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से न केवल समाज में विभाजन होता है, बल्कि यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे को भी कमजोर करता है। गौरतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान निर्माण के जरिए भारत को लोकतांत्रिक और समावेशी स्वरूप दिया। ऐसे में उनके सम्मान पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी को लेकर जनता और राजनीतिक संगठनों में गहरा आक्रोश स्वाभाविक है। आज के प्रदर्शन में कामरेड बसंत सिंह बीएस पेंटर गुरप्रेम सिंह मुकद्दर अली सुल्तान खान वारिस अली धनराज हरजी वर्मा मेजर सिंह बूटा सिंह गुरुनायक सिंह विनोद वर्मा एडवोकेट लालचंद एडवोकेट देवीलाल मेघवाल गुरतेज सिंह वाली शेर संजय वकील सिंह मोहन सिंह अफसर मुंशी आदि शामिल थे पार्टी कार्यालय में इकट्ठा होऐ जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए पहुंचे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।