0
22

हनुमानगढ़। मैट्रिक्स एकेडमी सीकर की ओर से मैट्रिक्स ओलंपियाड के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 450 छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, अवार्ड किट, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित चौधरी थे। संस्था निदेशक कपिल ढाका व अतिथियों ने प्रतिभावान पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को सुधारण में सुव्यवस्थित उच्च कोटि के शिखर ले जाने की प्रेरणा दी ।  भाजपा नेता अमित सहु ने कहा कि “सपनों को साकार करने के लिए स्पष्ट लक्ष्य होना अनिवार्य है। बिना लक्ष्य के पढ़ाई, दिशा के बिना यात्रा जैसी होती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने रुचि और क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुसार तैयारी करें।

उन्होंने बताया कि करियर की योजना बनाते समय लंबे और छोटे लक्ष्यों को परिभाषित करना चाहिए। लक्ष्य आधारित अध्ययन से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि परीक्षा और प्रतियोगिताओं में सफलता की संभावना भी अधिक होती है। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों को समय प्रबंधन, पढ़ाई की सही तकनीक, और मानसिक तनाव से निपटने के उपाय भी बताए। छात्रों ने इस सेमिनार को उपयोगी बताया और विशेषज्ञों के सुझावों को अपनी पढ़ाई में अपनाने की बात कही। इस अवसर पर छात्रों और अभिभावकों ने भी करियर योजना से जुड़े अपने सवाल पूछे। मंच संचालन पुष्पेंद्र डूडी ने किया। इस मौके पर व्यवस्थापक ताराचंद, प्रकाश ,  मनोज , जितेंद्र ,प्रकाश , जितेंद्र, विकास, मुनेश , कैलाश, प्रभु, रामावतार, भगीरथ , चेनाराम , विकास , मनीष, मुकेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।