Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर में कैसे हुआ हादसा? CCTV फुटेज देख उड़ जाएंगे होश

0
67

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक (Jaipur Gas Tanker Blast) की टक्कर के बाद लगी आग के भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अब इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। दरअसल, हादसे के समय सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: जयपुर हाइवे पर LPG टैंकर फटा, 8 जिंदा जले, 35 लोग झुलसे, देखें VIDEO

टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग भड़क उठी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के 800 मीटर के दायरे में जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, वे इसकी चपेट में आ गईं। आग की चपेट में एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कारें और बाइक्स समेत करीब जलकर खाक हो गईं। यहां तक कि दो बसों में भी आग लग गई, जिनमें सवार यात्री फंसे हुए थे। इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और राहत कार्यों में काफी समय लग गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।