गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर दलित संगठनों और इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन

42

हनुमानगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान अनुसूचित जाति विभाग, इंडिया गठबंधन और अन्य बहुजन संगठनों ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह की कथित अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर अमित शाह का पुतला जलाकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की और महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की गई। राजस्थान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया और जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरेंदर दादरी ने कहा कि अमित शाह की संसद में की गई टिप्पणी ने देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिला वर्ग की भावनाओं को आहत किया है।

उन्होंने कहा, “देश की 90 प्रतिशत जनता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना आराध्य, विचारक और सामाजिक परिवर्तन का अग्रदूत मानती है। गृह मंत्री की इस टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और पूरे देश में आक्रोश की लहर है।” प्रदर्शन के दौरान बहुजन संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। रामेश्वर चांवरिया ने कहा कि अमित शाह जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी करना न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश के लिए अपमानजनक है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि गृह मंत्री को उनके पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो दलित और बहुजन समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को समान अधिकार दिए हैं। ऐसे में किसी भी नेता द्वारा उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल असहनीय है। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दलित और बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में अमित शाह से सार्वजनिक माफी और उनके इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पूर्व जिला प्रमुख राजेंद्र मक्कासर, गुरदीप चहल, रघुवीर वर्मा, जसविंदर धालीवाल, सतीश चिंटू, रोहित जावा, अश्विनी पारीक, मनोज सैनी, सुरेंद्र खटीक,, गोविंद रेगर, कारण विमल, विकास रेगर, सुखमंदर सिंह रंगरा, बहादुर सिंह चौहान, बीएस पेंटर,राजेश भारती अशोक बागड़ी मदन मेघवाल शेर सिंह शाक्य मोहन इंदलिया रणवीर नायक सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।