हनुमानगढ। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की 14 वर्षीय छात्र वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 10 से 15 दिसम्बर तक वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी, जहां राजस्थान ने लगातार 9 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान का सामना उत्तर प्रदेश (यूपी) टीम से हुआ, जिसमें यूपी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि राजस्थान ने ऐतिहासिक रूप से सिल्वर पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि राजस्थान के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य की 14 वर्षीय वॉलीबॉल टीम ने पहली बार इस स्तर पर सिल्वर पदक जीता है। राजस्थान टीम ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण था, लेकिन राजस्थान टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, हालांकि यूपी टीम अंत तक विजेता बनी।
इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। कोच निर्मल सिंह पूनिया ने बताया कि गांव सिलवाला के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी गुरशरण सिंह सिलवाला और गुरजीवन सिंह सिलवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और खेल में परिपक्वता ने राजस्थान टीम को फाइनल तक पहुँचाया और सिल्वर पदक जीतने में मदद की। गुरूवार को खिलाडियों और उनके कोच निर्मल सिंह पूनिया के हनुमानगढ़ लौटने पर उन्हें खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। हनुमानगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग और खेल प्रेमी कड़ी धूप में भी खिलाड़ियों और कोच का स्वागत करने के लिए पहुंचे। खेलप्रेमियों ने कोच व खिलाड़ियो ंका माला पहनाकर अभिनंदन किया। कोच निर्मल सिंह ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि उनके परिवारों, स्कूलों और प्रशिक्षकों की भी है। राजस्थान की इस वॉलीबॉल टीम ने न केवल राज्य का नाम रोशन किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी है। यह सफलता राज्य सरकार और खेल विभाग के लिए भी उत्साहवर्धक है, क्योंकि यह दिखाता है कि प्रदेश में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सही दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडेला, हंसराज झाझेवाल, एडीईओ बाबूलाल मीणा, जिला खेल कूद केंद्र से ओम सेन, राजस्थान वालीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बसंत सिंह मान, शारीरिक शिक्षक प्रभु दयाल, सुबा सिंह, जनक सिंह, सुखदीप सिंह, आत्माराम बेनीवाल, प्रेम कुमार मंदा, विक्रम बेनीवाल, हैप्पी छब्बा, कुलदीप बांदर, अरविंद माहिया, राजेन्द्र वर्मा, पवन गोदारा, कैलाश सीवर, ओम सेन, बाबूलाल, प्रीतम मान, गुरप्रीत सिंह, गोरा सिंह मान, मनदीप सिंह, ककू सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।