हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ की ओर से आयोजित एक विशेष समारोह में राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा और समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों ने दोनों हस्तियों के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। जोडियक डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रांगण में आयोजित इस अवसर पर बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि भारत विकास परिषद भारत माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू और सनातन संस्कृति कभी कमजोर नहीं हो सकती। भारत विकास परिषद युवाओं को सद्मार्ग पर ले जाने और देश को मजबूत बनाने के लिए कार्यरत है।
जुनेजा ने विशेष रूप से योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। समारोह में अश्वनी नारंग ने कहा कि भारत विकास परिषद न केवल बच्चों के भीतर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जागृत कर रही है, बल्कि समाज में सेवा, शिक्षा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने परिषद की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र स्वामी ने कहा कि बाबूलाल जुनेजा के नेतृत्व में एसकेडी संस्था ने योग के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल जुनेजा के प्रयासों की बदौलत एसकेडी संस्था ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति अर्जित की है।
कार्यक्रम के दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दोनों हस्तियों के समाज और देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की। भारत विकास परिषद के संरक्षक छत्रसाल राघव ने इस अवसर पर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के परिषद के संकल्प को दोहराया। समारोह के अंत में परिषद सचिव रामनिवास माण्डन ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संरक्षक छत्रसाल राघव ,प्रांतीय प्रभारी कपिल कालड़ा, ओम सिंह बिजारणियां, अनिल कौशिक, भारतेंदु सैनी, राम निवास मांडन, राधेश्याम नागपाल, सुधीर धुरिया, पवन सरावगी, प्रदीप गोयल, डॉ अंकुर धुरिया, कृष्ण जांगिड़, यशपाल लाकड़ी, भारतेंदु सैनी, प्रदीप गोयल, रमेश छाबड़ा, राम लुभाया तिन्नआ, विकास कालड़ा, अरविंद छाबड़ा, चानन राम, पुष्पेंद्र सिंह, ओम जी, सुशील जैन, अखिल राज, चंद्रप्रकाश, कमल शर्मा, रामकुमार, गौरव शर्मा, साहब सिंह आदि मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।