बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर संसद में छिड़ा संग्राम अब थाने तक पहुंच गया है। खबर है कि बीजेपी के कई सांसदों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस बीच बीजेपी की नागालैंड से सांसद ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं। महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने यह बोलकर तहलका मचा दिया है कि राहुल गांधी ने उनके साथ बदतमीजी की है। कोन्याक एसटी समुदाय से आती हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या राहुल पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है?
बीजेपी की महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने कहा, ‘जब मैं आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए। वह मुझपर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मुझे यह पसंद नहीं आया।’ हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें संसद भवन के अंदर जाने से रोका गया। दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी ने कई सांसदों के साथ मारपीट की है। ऐसे में राहुल गांधी चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है धक्का-मुक्की मामला?
दरअसल, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, जब राहुल से इस पर सवाल हुआ तो उन्होंने उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा- भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।