Poco M7 Pro और Poco C75 लॉन्च, जानें किसके फीचर्स है बेहतर और कीमत

0
22

पोको आज यानी 17 दिसंबर को भारत में दो नए स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G लॉन्च करने जा रहा है। पोको ने M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।

पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 20 दिसंबर से अवेलबल होगा। बैंक ऑफर की बात करें तो अलग-अलग कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

पोको M7 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : पोको M7 प्रो 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का GOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन में अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है, जो पीक ब्राइटनेस 2,100निट्स, HDR10+ और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। कैमरा सेटअप में AI नाइट मोड और AI जूम जैसे AI फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का सेंसर दिया गया है।
  • प्रोसेसर और OS : स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगा। इसमें एंड्रॉएड 14 बेस्ड हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ दो साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
  • स्टोरेज और रैम : डिवाइस को स्मूथली रन करने के लिए 8GB तक रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, स्टोरेज के लिए फिलहाल 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पोको M7 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5110mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • अन्य : फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। यह डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ से भी लैस है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

Poco C75 5G: स्पेसिफिकेशंस

पोको का दूसरा फोन C75 में Qualcomm का Snapdragon 4S Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें सिंगल 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। यह हैंडसेट नवीनतम Android 14 बेस्ड  HyperOS पर चलता है, जो दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक के सुरक्षा पैच मिलता है।   इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा और 1.8MP का QVGA सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

 इस फोन में पावर के लिए आपको 5160mAh बैटरी मिलती है, लेकिन इसकी चार्जिंग स्पीड Poco M7 Pro के मुकाबले थोड़ी कम 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन बजट श्रेणी में आता है, जो M7 Pro के मुकाबले सस्ता है। लेकिन यह फोन सिर्फ सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। इस फोन को 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।