हनुमानगढ़। योग और प्राकृतिक चिकित्सा के डिप्लोमा धारकों के पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करने के संबंध में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा से अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा ने किया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. इस्माइल टाक, डॉ. विजय शर्मा और डॉ. खुर्शीद टाक भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान डॉ. शिव कुमार शर्मा ने उपमुख्यमंत्री महोदय को पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने डिप्लोमा धारकों की वर्षों से लंबित मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने से हजारों योग और प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों को लाभ मिलेगा और वे अपनी सेवाएं औपचारिक रूप से राज्य में प्रदान कर सकेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री बैरवा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बचे हुए डिप्लोमा धारकों को नियमित करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री के आश्वासन पर आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि यह कदम योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन साबित होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।