जब अज़ान सुनकर पीएम मोदी, सलमान और सोनिया ने रोक दिया था अपना स्पीच, देखें Video

0
579

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के अज़ान पर दिए बयान पर देशभर में गजब की बहस चल रही है। कोई उनके साथ है तो कई आलोचना कर रहे हैं। आपको बताते चले कि सोनू ने ट्वीट कर मस्जिदों से होने वाली अज़ान पर सवाल उठाते हुए उसे गुंडागर्दी कह दिया था। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी सफाई में साफ किया था कि उन्होंने किसी एक धर्म का नहीं बल्कि सभी धर्म स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों पर सवाल उठाया था।

सोनू निगम के ट्वीट के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सुपरस्टार सलमान खान के फोटोज और तस्वीरें शेयर की जा रही है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि खान और पीएम मोदी अज़ान का सम्मान  करते देखा जा सकता है।

दरअसल ये वीडियो में सलमान खान बिग-बॉस सीजन 8 के लॉन्च के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए की है। तभी अजान की आवाज उन्हें सुनाई देती है और और अज़ान के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए वे प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही रोक देते हैं। अजान समाप्त होने के बाद सलमान फिर से कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हैं और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हैं।

साभार: यूट्यूब

वहीं, 29 मार्च साल 2016 को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान पीएम मोदी भाषण दे रहे थे उसी समय पास की एक मस्जिद से अज़ान  की आवाज़ आई। पीएम मोदी ने अजान की आवाज सुन अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। इस रैली में कार्यकर्ता भी थोड़ा शोर कर रहे थे। पीएम ने उन्हें इशारे से शांति बनाए रखने को कहा। अजान खत्म होने के बाद पीएम ने दोबारा बोलना शुरू किया था।

साभार: इंडिया टीवी (अजान के दौरान पीएम मोदी ने रोका अपना भाषण)

 

इलाहाबाद में सोनिया ने रोका था अपना भाषण

22 नवंबर 2016 को इलाहबाद के स्वराज भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म के 100 साल पूरे होने के कार्यक्रम में सोनिया बोल रही थीं।0 इसी दौरान अजान की आवाज सुनकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ने सम्मान दिखाते हुए भाषण बीच में रोक दिया और सिर को ढंक लिया था। अजान साढ़े सात मिनट तक चलती रही इस दौरान सोनिया रुकी रहीं।

कैसे शुरू हुआ विवाद:

सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ऊपरवाले सभी को सलामत रखो। सुबह अज़ान के कारण मजबूरन उठना पड़ता है। आखिर भारत में ऐसी धार्मिक रीतियों को कब तक ढोना पड़ेगा। जिस वक्त इस्लाम की स्थापना हुई, बिजली नहीं थी। फिर हम एडिसन के आविष्कासर के साथ ऐसा बवाल क्यों मचा रहे हैं। इसके बाद से सोनू बार-बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने सिर्फ अजान के खिलाफ नहीं बोला है।

दिव्यांका और सुनील ग्रोवर ने दिया सोनू का साथ:

टीवी स्टार दिव्यांका और कॉमेडियन सुनील ग्रवोर ने ट्वीट कर अपना बयान जारी किया, उन्होंने कहा सोनू ने किसी धर्म को लेकर बयान नहीं दिया बल्कि जोर- जोर से चलाए जा रहे लाउडस्पीकर पर बैन करने पर दिया है। इसके अलावा कई टीवी स्टार ने सोनू के इस बयान की कड़ी आलोचना भी की। इसके अलावा अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा और आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी सोनू निगम के बयान पर अपना समर्थन दिया।

अजान विवाद में अबतक क्या-क्या हो चुका है…

अजान विवाद बढ़ता देख सोनू निगम ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था, जिसमें सिंगर ने फतवा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सिर मुंडवा लिया था। सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिर मुंडवा कर सभी को चौका दिया था। उन्होंने सिर मुंडवाने और 10 लाख रुपये तैयार रखने को लेकर ट्वीट भी किया था।

बता दें कि इससे पहले वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने ये एलान किया था कि कोई व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा, फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)