पुलिस कर्मियों की पदोन्नति पर गरिमामय सम्मान समारोह संपन्न

58

हनुमानगढ। पुलिस विभाग में सेवा देने वाले कर्मियों की मेहनत और निष्ठा का सम्मान करते हुए, जिला पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस लाइन हनुमानगढ़ में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के दौरान कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर चयनित 25 पुलिसकर्मियों को उनकी पदोन्नति पर सम्मानित किया गया।  गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरशद अली और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला चौधरी ने पदोन्नति प्राप्त पुलिस कर्मियों को फीत लगाकर औपचारिक रूप से हेड कांस्टेबल पद का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षक अरशद अली ने कहा, इन कर्मियों की पदोन्नति न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह पुलिस विभाग की कार्यकुशलता को भी दर्शाती है। पदोन्नति प्राप्त जवानों को अपनी जिम्मेदारियों को और भी कुशलतापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित होना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला चौधरी ने कहा, आप सभी से अपेक्षा है कि आप अपने कार्यों से जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

आपका योगदान समाज में पुलिस विभाग की छवि को बेहतर बनाने में सहायक होगा। इस अवसर पर सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों में श्री रूघाराम, श्री कालूराम, श्री संतलाल, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री पप्पूराम, श्री रामधन मीणा, श्री रामावतार, श्री लक्ष्मणलाल, श्री विरेन्द्र सिंह, श्रीमती गीतादेवी मीणा, श्रीमती सुमन कुमारी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती रीना मीणा, श्रीमती अनीता, श्री जनकराम, श्रीमती चमेली, श्री आशुतोष, श्री पांचूराम, श्री महेश कुमार, श्री चन्द्रप्रकाश, श्री बाबूलाल, श्री तेजपाल मीणा, श्री बंशीलाल, श्री पप्पूराम और श्रीमती भगवती शामिल हैं। ज्ञात रहे कि महानिरीक्षक, पुलिस रेंज बीकानेर द्वारा पत्र क्रमांक 4716-4719 दिनांक 24.07.2024 के तहत इन 25 पुलिस कर्मियों को हेड कांस्टेबल पद के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (पीसीसी) हेतु चयनित किया गया। सन 2019-20 कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदोन्नति चयन प्रक्रिया के तहत अनुसूचित जाति (एससी) के 3 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 22 पदों को भरा गया। SC की एक वैकेंसी DPC के माध्यम से पूर्व में भरली गई थी कमाण्डेंट, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बीकानेर के आदेश क्रमांक 1043-49 दिनांक 09.12.2024 के अनुसार, यह प्रशिक्षण 23 सितंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया। एसपी अरशद अली ने नवनियुक्त पदोन्नति सभी हेड कांस्टेबल को मुंह मीठा कर करके शुभकामनाएं दी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।