जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 11 दिसंबर को

595

हनुमानगढ़। राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) के निर्देशानुसार राज्य की लुप्तप्राय एवं दुर्लभ लोक कला और संस्कृति को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए 11 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अम्बेडकर भवन, करणी चौक, में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। युवा महोत्सव का उद्देश्य राज्य की पारंपरिक लोक कला और संस्कृति का संरक्षण, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव धर्म, भाषा, रहन-सहन और सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा। महोत्सव में विज्ञान मेला, फोटोग्राफी, समूह लोक नृत्य एवं गीत, एकल नृत्य और गीत, कविता, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, हैंडीक्राफ्ट, टैक्सटाइल और कृषि उत्पाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  प्रतियोगिता में प्रतिभागी सीधे जिला स्तर पर भाग ले सकते हैं।

अन्य प्रतियोगिताओं के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹1000 नकद पुरस्कार और कला रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को 11 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से 9:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कडेला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय हंसराज जाजेवाल, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह बराड़ सहित अन्य शिक्षकों और अधिकारियों ने भाग लिया। पन्नालाल कडेला ने सभी समितियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।