युवा महोत्सव का शुभारंभ

65

हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट में राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव का उद्देश्य राजस्थान के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना, राज्य की दुर्लभ एवं विलुप्त कला-संस्कृति का संरक्षण करना और युवाओं को सामाजिक रूप से जागरूक बनाना है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र पारीक, भाजपा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। उनके साथ राहुल व्यास, सदस्य राजस्थान युवा बोर्ड, सीमा भल्ला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हरीश सहारण, तहसीलदार हनुमानगढ़, मोनिका बिश्नोई, थाना प्रभारी हनुमानगढ़ टाउन,राजीव यादव विकास अधिकारी हनुमानगढ़, रोहिताश कडवासरा और सुरेंद्र गोदारा, प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट, मंच पर उपस्थित थे। अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का उदधाटन मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलीत करके किया ।

मुख्य अतिथि देवेंद्र पारीक ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है। उन्होंने राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस महोत्सव में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद और लोक कला प्रदर्शन शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों और युवा मंडलों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नशे पर आधारित नाटक था, जिसे स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से समाज में बढ़ती नशे की समस्या और उससे होने वाले दुष्प्रभावों पर गहरी छाप छोड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र पारीक ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को नशा विरोधी शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है, और उन्हें नशे के प्रति सतर्क रहकर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस महोत्सव के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया। इन चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का समापन उत्साह और जोश से भरा रहा। विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र गोदारा ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया भी बनते हैं।

यह युवा महोत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में जागरूकता और संस्कृति संरक्षण के प्रति युवाओं को प्रेरित करने में भी सफल रहा। इस कार्यक्रम का मंच संचालन राम कुमार स्वामी व विजेन्द्र छापोला ने किया । इस मौके पर नगेंद्र सिंह प्राचार्य राउमावि अमरपुरा थेहडी,अनिता शर्मा प्राचार्य राबा उ मा वि हनुमानगढ़ टाउन,महावीर भाकर प्राचार्य रा उ मावि रामसरा नारायण,अनुराधा प्राचार्य राउमावि 31 एसएस डब्ल्यू,सरिता नारंग प्राचार्य  रा बा उ मा वि चोहिलांवाली आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।